लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तराखंड भाजपा ने अपने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सम्मेलन स्थगित कर दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि शादियों और त्यौहारी सीजन को देखते हुए इन्हें स्थगित किया है। दिसंबर माह में अब ये सम्मेलन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 19 नवंबर को विकासनगर और 22 को खटीमा में अनुसूचित जनजाति और 20 और 21 नवंबर को दून और हल्द्वानी में अनुसूचित जाति के सम्मेलन की तिथियां घोषित की थी लेकिन अब ये तिथि आगे बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें – सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला