Site icon The Mountain People

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय- सीएम 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं| आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी लगातार कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की हर पल की अपडेट ले रहे हैं |

यह भी पढ़ें – सचिवालय में यूनीफाईड मैट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक आयोजित 

गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय में  बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय। गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो, मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ़ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये।मुख्यमंत्री बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों  और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय- समय पर अपडेट ले रहे हैं। 

ये रहे  मौजूद 

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद थे।

 

Exit mobile version