Site icon The Mountain People

दीपावली के त्यौहार को लेकर दून अस्पताल की तैयारी पूरी

दिपावली पर्व के अवसर पर उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है। अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लंबे इंतजार के बाद 14 बेड की आधुनिक आईसीयू बर्न यूनिट भी शुरू कर दी गई है जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक खजानदास ने किया। ज्यादा जानकारी देते हुए दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बर्न यूनिट में छह बेड आईसीयू, आठ सामान्य बेड और ओटी बनाई गई है। इसमें झुलसे हुए मरीजों को इलाज व सर्जरी की सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि इस यूनिट को तैयार करने में करीब छह माह का समय लगा है।

यह भी पढ़ें – राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में और सरलीकरण की जरूरत- सीएम धामी 

 

Exit mobile version