Site icon The Mountain People

CM धामी दिवाली से पहले हजारों लोगों को देंगे मालिकाना हक की सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपावली से पहले रुद्रपुर के हजारों लोगों को सौगात देने जा रहे हैं | आपको बता दें कि नजूल नीति के तहत रंपुरा बस्ती में 50 वर्ग मीटर तक के भूखंडों पर मालिकाना हक दिलाए जाने के लिए नगर निगम की ओर से सर्वे शुरू हो गया है | मेयर रामपाल सिंह ने रंपुरा में लगाए गए कैंप का शुभारंभ किया। साथ ही मौके पर ही कई पात्र लोगों की पत्रावलियों तैयार करने के साथ ही भूखंडों की नापजोख कराई | 

यह भी पढ़ें – सीएम धामी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं0 धीरेन्द्र शास्त्री को बताया सनातन संस्कृति का संरक्षक

निगम के एमएनए एनसी दुर्गापाल के नेतृत्व में दो टीम रंपुरा में सर्वे के लिए जुट गई हैं। जानकारी देते हुए मेयर ने बताया कि शिविर में फार्म भरने से लेकर नोटरी, फोटो स्टेट और फोटो खींचे जाने की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है। पिछले दिनों आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी में शिविर लगाया गया था | इसमें 800 से अधिक फाइल तैयार हो चुकी हैं।अब रंपुरा में भी फाइल तैयार कर दीपावली से पहले हजारों लोगों को मालिकाना हक की सौगात दी जाएगी। मेयर ने कहा कि सीएम धामी फ्रीहोल्ड प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए आएंगे। वहां उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी, एसएनए राजू नबियाल, मानचित्रकार शरीक अली, भूपेंद्र खत्री आदि थे।

 

Exit mobile version