Site icon The Mountain People

राज्यपाल ने मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय का किया भ्रमण

उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान राज्यपाल ने संग्रहालय में कार्टोग्राफी का इतिहास, कार्टोग्राफी से जुड़े उपकरणों, महान भारतीय सर्वेक्षकों और द ग्रेट ट्रिगोनोमेट्रिकल सर्वे के विषय में जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संग्रहालय लोगों को सर जॉर्ज एवरेस्ट द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराएगा साथ ही संग्रहालय में भारतीय मानचित्रकला के अग्रदूतों नैन सिंह रावत और राधानाथ सिकदर के कार्यों को दर्शाया गया है । उन्होंने कहा कि म्यूजियम में नई टेक्नोलॉजी और एआई का उपयोग किया गया है, जो इसे विशेष बनाता है। 

यह भी पढ़ें – सिविल सेवकों के मूल्यांकन के 360-डिग्री सिस्टम मामले में DOPT का हलफनामा

 

Exit mobile version