Site icon The Mountain People

बच्चे की मासूमियत के आगे सुरक्षा भी भूले उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। जिसको लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है। लेकिन इन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच एक बच्चे की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गंगोत्री धाम दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यही नहीं सुरक्षाकर्मी किसी को मोबाइल से फोटो तक नहीं खींचने दे रहे थे। लेकिन इसी बीच भीड़ से निकलकर एक बच्चे ने उपराष्ट्रपति का हाथ पकड़ लिया और बोला पापा फोटो खींच लो जल्दी। बच्चे की मासूमियत को देखकर उपराष्ट्रपति के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और वह वहीं रुक गए। उपराष्ट्रपति बच्चे के पिता से बोले हां भाई फोटो खींचो जल्दी। यही नहीं उपराष्ट्रपति ने बच्चे को आर्शीवाद भी दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई और बच्चा भी काफी खुश नजर आया।

Exit mobile version