उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों परिवार संग उत्तराखंड के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और आज उत्तरप्रदेश वापस लौट गए हैं। ऐसे मेें एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सड़कों की स्थिति बढ़ी खराब है| जिसके चलते आयदिन लैंडस्लाइड होती रहती है|
यह भी पढ़ें – राज्य में छठवीं से आठवीं तक पाठ्यक्रम में शामिल होगी ‘हमारी विरासत’ पुस्तक- डॉ. धन सिंह रावत
उत्तराखंड के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की कार्य प्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़कों की इस स्थिति को देखकर लगता है कि यहां की सरकार सड़कों पर ध्यान नहीं दे रही है| उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाली सरकार इस बात का ध्यान रखें कि पहाड़ कैसे सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्त्ता उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करें। इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के एक्सीडेंट को लेकर कहा की मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।