पहलगाम हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई: घाटी में 14 स्थानीय आतंकियों की पहचान, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान तेज

photo hindi money control

 

 

 

एएनआई: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। खुफिया एजेंसियों ने घाटी में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची तैयार कर ली है, जो पाकिस्तान से आए विदेशी आतंकवादियों को रसद और ज़मीनी मदद पहुंचा रहे थे।

20 से 40 वर्ष की आयु के इन स्थानीय आतंकियों के संबंध पाकिस्तान समर्थित तीन बड़े आतंकी संगठनों — हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से हैं। इनमें से 3 आतंकी हिजबुल से, 8 लश्कर से और 3 जैश से जुड़े हुए हैं।

ये हैं वे 14 आतंकी जिनकी पहचान हुई

  • आदिल रहमान डेन्टू (21): 2021 से लश्कर का सदस्य, सोपोर का जिला कमांडर।

  • आसिफ अहमद शेख (28): जैश-ए-मोहम्मद का अवंतीपोरा जिला कमांडर, 2022 से सक्रिय।

  • अहसान अहमद शेख (23): पुलवामा में लश्कर का आतंकी, 2023 से सक्रिय।

  • हारिस नजीर (20): पुलवामा में लश्कर का सदस्य, 2023 से।

  • आमिर नजीर वानी (20): पुलवामा में जैश का सदस्य, 2024 से।

  • यावर अहमद भट: पुलवामा में जैश से जुड़ा, 2024 से सक्रिय।

  • आसिफ अहमद खांडे (24): शोपियां में हिजबुल से जुड़ा, 2015 से सक्रिय।

  • नसीर अहमद वानी (21): शोपियां में लश्कर का सदस्य, 2019 से।

  • शाहिद अहमद कुटे (27): शोपियां में लश्कर व टीआरएफ से जुड़ा, 2023 से।

  • आमिर अहमद डार: शोपियां में लश्कर का सदस्य, 2023 से।

  • अदनान सफी डार: शोपियां में लश्कर व टीआरएफ के लिए काम कर रहा, 2024 से।

  • जुबैर अहमद वानी (39): अनंतनाग में हिजबुल का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर, A+ कैटेगरी।

  • हारून रशीद गनई (32): अनंतनाग में सक्रिय हिजबुल आतंकी, POK में ट्रेनिंग ली।

  • जाकिर अहमद गनी (29): कुलगाम जिले में लश्कर का मुख्य आतंकवादी।

घाटी में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन शुरू

इन आतंकियों के खिलाफ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां जिलों में समन्वित तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर यह सूची तैयार की गई है, ताकि आतंकवाद के स्थानीय नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।

सूत्रों के मुताबिक, इन 14 आतंकवादियों का संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए पर्यटक हमले से भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें 26 पर्यटकों पर हमला किया गया था।

पहलगाम हमले के दोषियों पर एनआईए का शिकंजा

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में एनआईए (NIA) और अन्य एजेंसियां जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद कर रही हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF ने ली थी।

हमले के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा – के स्केच जारी कर दिए गए हैं। साथ ही घाटी के दो स्थानीय गुर्गों – आदिल गुरी और अहसान – की भी पहचान कर ली गई है। इन सभी पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

एनआईए की टीमें हमले के स्थल का गहन आकलन कर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रही हैं, ताकि दोषियों तक जल्द पहुंचा जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोर्चा खोल दिया है। घाटी में सक्रिय स्थानीय और विदेशी आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आने वाले दिनों में और बड़े ऑपरेशन की संभावना जताई जा रही है।

(Visited 878 times, 1 visits today)