Site icon The Mountain People

योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ दौरे के दौरान विजिटर बुक में PM मोदी के लिए लिखा कुछ खास संदेश

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड दौरे के दौरान सिर्फ एक बैठक में भाग लिया था । उनका ये दौरा पूरी तरह से आध्यात्मिक रहा, उन्होंने अपना ज्यादा समय बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में ही बिताया, योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ और केदारनाथ में सबसे अधिक समय बिताकर पूजा-अर्चना की। लेकिन उनके इस दौरे में एक खास बात रही उनका विजिटर बुक में लिखा गया संदेश जो बेहद ही रोचक है। 

यह  भी पढ़ें इजरायल -हमास युद्ध: भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं- पीएम मोदी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखण्ड का दौरा पूरी तरह से आध्यात्मिक रहा, यहां उन्हने सिर्फ एक ही बैठक में भाग लिया, जिसके बाद उन्होने अपना पूरी समय बद्रीनाथ और केदारनाथ में बिताया, जहां उन्होंने पूजा पाठ में ही बिताया, साथ ही स्थानीय लोगों से भी सीएम योगी रुबरु हुए। उनके इस दौरे में खास बात ये रही कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ दौरे के दौरान विजिटर बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुछ खास संदेश लिखा. उन्होंने अपने संदेश में प्रदानमंत्री के विजन की प्रशंसा करते हुए केदारनाथ धाम में किये जा रहे कार्यो की भी प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ के पुननिर्माण कार्यों की सराहना भी की। 

 

Exit mobile version