Site icon The Mountain People

मेघालय: नार्थ गारो हिल्स जिले में आज महसूस हुए 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके

एएनआई: मेघालय के नार्थ गारो हिल्स जिले में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शाम के 6 बजकर 15 मिनट पर इलाके में 5.2 की तीव्रता का भूकंप के झटके लगे।

An Earthquake of magnitude 5.2 occurred in North Garo Hills at 6:15 pm today: National Center for Seismology    https://x.com/ANI/status/1708830387462668342?s=20

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6.15 बजे झटके महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 10 किमी थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई।

आज आया का 

Exit mobile version