Site icon The Mountain People

लंदन की सड़कों पर सैर करते दिखे सीएम धामी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

देहरादून में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए निवेशकों को आमंत्रण देने लंदन पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने स्वास्थ्य को लेकर संकल्पित दिखे। दरअसल अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए लंदन में भी मुख्यमंत्री मॉर्निंग वॉक करते दिखे। जिसकी एक वीडियो सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है और लोगों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहने का संदेश दिया है।
 
https://x.com/pushkardhami/status/1708010397939441798?s=20
 
जीवन की सबसे बड़ी पूंजी उत्तम स्वास्थ्य 
 
हाल ही में लंदन से निवेशकों को आमंत्रण देकर देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें सीएम धामी लंदन की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के साथ सीएम  धामी ने लिखा कि लंदन यात्रा के दौरान मॉर्निंग वॉक जीवन की सबसे बड़ी पूंजी उत्तम स्वास्थ्य है इसलिए कार्य क्षेत्र में कितनी भी व्यस्तता हो, स्वयं के लिए समय निकालकर व्यायाम व प्रातः काल की सैर अवश्य करता हूं। बता दें कि लंदन से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह वीडियो एक्स पर फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश के साथ पोस्ट किया है। इस वीडियो में सीएम धामी लंदन की सड़कों पर सुबह की सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में एक जगह वह पक्षियों को दाना डालते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि राजधानी देहरादून में दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का सरकार आयोजन कराने जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिए निवेशकों को आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री लंदन दौरे पर थे।
Exit mobile version