देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला चुका है। कल से उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है और बर्फबारी और बरसात की वजह से मौसम में भी तीव्र बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा जिसके चलते उत्तराखंड के 3 जिलों में कहीं-कहीं पर बर्फबारी और बारिश होने की भी संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है । साथ ही आसपास के शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है। इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।