Site icon The Mountain People

उत्तराखंड पुलिस द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर बनाई जा रही ‘उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स’

उत्तराखंड पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर ‘ उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स’  के माध्यम से राज्य और देश के कोने-कोने तक एक नई सोच और विचार को पहुंचाने के लिए कॉमिक्स की शुरुआत करने जा रही हैं | ये पहल एक ओर शानदार सोच को तो प्रदर्शित करती ही है साथ ही लोगों में विशेषकर बच्चों को साइबर क्राइम से बचने में भी मददगार साबित होगी | आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस की इस पहल के चलते उत्तराखंड भारत का वो पहला राज्य बन गया है जिसमें पुलिस द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कॉमिक्स बनायी जा रही है | 
 
 डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आई) पर आधारित कार्टून तैयार कर रहे हैं | साथ ही वो अपनी टीम के साथ इस कॉमेट को विकसित करने में मदद कर रहे हैं| ये कॉमिक्स हर सोमवार को प्रकाशित की जाएगी | 
जानकारी के अनुसार ये कॉमिक्स काल्पनिक कहानियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी| इस कॉमिक्स का काल्पनिक चरित्र सुपर कॉप चक्रेश है | जो अपनी टीम के साथ साइबर अपराध से लड़ने जाएगी और अपराधियों द्वारा अपराध करने के लिए जिन तरीकों का प्रयोग किया जायेगा उनको चक्रेश उजागर करेगा| 
 
उत्तराखंड पुलिस की अनूठी पहल 
 
 ‘ उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स’  का मकसद जन जागरूकता के अलावा  लोगों को समाज में हो रहे अपराध के प्रति सतर्क करना है |  इस कॉमिक्स से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा और साइबर क्राइम थाने के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा  
 
 
Exit mobile version