Site icon The Mountain People

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा, सरकार ने की घोषणा

उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन का त्योहार महिलाओं के लिए और भी ज्यादा खास बना दिया है। दरहसल रक्षाबंधन के दिन राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई है। ऐसे में यदि बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बस का सफर करती हैं तो उस दिन उनसे किराया नहीं वसूला जाएगा।

31 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार

बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में बहनों के लिए इस त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा परिवहन बसों में महिलाओं के लिए 30 अगस्त की रात 12 से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में किराया माफ किया गया है।

30 अगस्त को लग रही है भद्रा 

दरअसल कैलेंडर के हिसाब से इस बार रक्षाबंधन की तिथि 30 अगस्त की दी गई है। लेकिन इस दिन भद्रा लगने की वजह से अभी तक  संशय बना हुआ था कि रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा। ऐसे में धार्मिक जानकारों से राय मशवरा करने के बाद अब 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाए जाने की सलाह दी गई है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने भी 30 अगस्त को राज्य में हर साल की भांति इस साल भी फ्री बस सेवा की घोषणा कर दी है।

Exit mobile version