Site icon The Mountain People

ह्यूमन ट्रैफिकिंग – 2 बच्चों को बोरे में बंद करके नेपाल से भारत ले जा रहा था आरोपी 

 पीटीआई। नेपाल के बारा जिले में सोमवार को  22 वर्षीय भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी एक शिशु सहित दो नेपाली बच्चों को एक बोरे में भरकर भारत ले जा रहा था।

दो बच्चों को भारत ले जा रहा था आरोपी

सशस्त्र पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र खड़का ने जानकारी दी कि बिहार के रहने वाले तबरेज आलम को सशस्त्र पुलिस बल ने रविवार को उस समय पकड़ लिया, जब वह नौ महीने की बच्ची और दो साल के लड़के को ले जा रहा था।

खड़का ने आगे जानकारी दी कि आलम भारत नेपाल सीमा पर जिले के देवताल ग्रामीण नगर पालिका से बच्चों को एक बोरी में भारत ले जा रहा था। खड़का ने बताया कि भारतीय नागरिक को ग्रामीण नगर पालिका के अमवा गांव से दो बच्चों के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बच्चों को किया गया परिवार के हवाले

अर्धसैनिक संगठन की एक टीम ने बोरे के अंदर से बच्चों की चीखें सुनी, जिसके बाद  सशस्त्र पुलिस बल ने आलम को पकड़ लिया और बच्चों को रेस्क्यू किया।  खड़का के अनुसार, बच्चों को बचाने के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। वहीं, आलम को आगे की जांच के लिए बारा जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version