सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड़ में रहने के दिए निर्देश
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है | जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और चंपावत को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त को उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है। सीएम धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला प्रशासन स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा अलर्ट मोड़ में रहे। सीएम धामी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने संवेदनशील जिलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित कर दिया है|
राज्य में लगातार हो रही इस बारिश से नदियां और गदेरे उफान में हैं| वहीं पर्वतीय क्षेत्रों की बात करें तो पहाड़ों से मालवा गिरने के कारण रास्ते बंद हो चूकें हैं साथ ही भूस्खलन के कारण कई स्थानों से दुर्घटनाओं की सूचना मिल रही है|