Site icon The Mountain People

उत्तराखंड मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले चार दिन भारी से भारी बारिश की संभावना

देहरादून– उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी से भरी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पौड़ी , चमोली ,नैनीताल,चंपावत, उधम सिंह नगर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल,चंपावत,और उधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमाऊं मंडल के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 14 ,15 ,16 और 17 जुलाई को प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका है। जिसको ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा की दृष्टि से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में अगले 2 दिन छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं।

Exit mobile version