Site icon The Mountain People

युवाओं के लिए खुशखबरी, अब अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में ITI पास युवकों को अंकों में मिलेगी छूट

अब भारतीय सेना की प्रतिष्ठित योजना अग्निपथ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से पास छात्रों को तकनीकी श्रेणी में भर्ती होने वाले अग्निवीर को अधिमान दिया जाएगा। इस प्रावधान के अंतर्गत राज्य के आई०टी०आई० पास उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के साथ ही आई०टी०आई० पास डिप्लोमा के आधार पर विभिन्न अंकों का वर्गीकरण कर अग्निवीर हेतु भर्ती में अतिरिक्त लाभ दिये जाने का उल्लेख किया गया है। जिससे राज्य के ITI पास उम्मीदवारों को तकनीक क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ प्रतिष्ठित अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सेवा करने का सुअवसर भी प्राप्त हो सकेगा। 

जिसके संबंध में जानकारी देते हुए सचिव विजय कुमार यादव ने बताया कि मेजर जनरल मनोज तिवारी मुख्यालय भर्ती कार्यालय लखनऊ द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट किया गया है, कि अग्निवीर के रूप में भर्ती में 10वीं पास एवं द्विवर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण को 20 अंक, 10वीं पास एवं दो/तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण को 30 अंक, 12वीं पास एवं एक वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण को 30 अंक, 12वीं पास एवं द्विवर्षीय आईटीआई पास को 40 अंक तथा 12वीं पास एवं डिप्लोमा धारक को 50 अंक का बोनस दिया जायेगा।

Exit mobile version