Site icon The Mountain People

मौसम का पूर्वानुमान, पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रविवार को बर्फबारी और बारिश के आसार दिखाई दे रहे है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राज्य के 3 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 13 से लेकर 15 मार्च तक राज्य के इन 5 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

वहीं देहरादून ,उधमसिंह नगर और नैनीताल समेत अन्य सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा।

Exit mobile version