महिला आईपीएल के लिए उत्तराखंड की मानसी जोशी और स्नेह राणा को गुजरात जायंट ने अपनी टीम में जगह दी है। जिसके लिए मानसी को 30 लाख तो वहीं स्नेह राणा को 75 लाख रुपए दिए जायेंगे।
आखिर कौन है ये?
आपको बता दें कि मानसी जोशी ने 2017 के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से अपनी एक अलग पहचान बनायी है। जबकि स्नेह राणा वर्तमान में भारतीय महिला टीम का हिस्सा है।
अन्य खिलाड़ियों पर भी लगा है दाव
महिला आईपीएल की शुरुआत से महिला क्रिकेटरों को भी नई पहचान बनाने और अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। अगर बात करें स्मृति मंधाना की तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने सबसे ज्यादा रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके लिए स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख रुपए दिए जाएंगे।
महिला आईपीएल ऑक्शन ने कई महिला खिलाड़ियों का सपना पूरा कर दिया है,अब उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा और हो सकता है कि बीसीसीआई द्वारा शुरू किया जा रहा महिला आईपीएल महिला क्रिकेट के लिए नए दरवाजे खोल दे।।