Site icon The Mountain People

मौसम ने ली करवट, उत्तराखंड में कहीं तेज बारिश से राहत, तो कहीं लोग उमस से हैं बेहाल

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के दोनों मंडल गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम वर्षा एक तरफ गर्मी में सुकून दे रही है तो वही दूसरी ओर कई जगह वर्षा लोगों के लिए आफत बन गई है।

कुमाऊं में भारी वर्षा बनी आफत

मानसून आने से पहले ही प्रदेश में मौसम के तेवर बदल गए हैं । अगर कुमाऊं की बात करें तो भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा । बारिश के कारण नदी-नालों में जल स्तर के बढ़ने से कई स्थानों पर सड़कें और पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भारी वर्षा होने की संभावना

देहरादून और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश और उमस के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने की चेतावनी भी दी गई है।

अगले तीन दिन में मानसून पहुंचने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में गजर के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। जबकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरांखड में मानसून अगले तीन दिन में पहुंचने की उम्मीद है।

Exit mobile version