Site icon The Mountain People

स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत को मिलेगा शौर्य सम्मान, चिकित्सा के क्षेत्र में नये प्रयोग करने के लिए मिलेगा सम्मान

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नए प्रयोग करने के लिए उन्हें आगामी 9 जून को शौर्य सम्मान दिया जाएगा। ये जानकारी शौर्य अभियान समिति के सदस्य डॉ0 अरविंद दरमोडा द्वारा दी गयी , उन्होंने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति में ये निर्णय लिया गया है।

 

शौर्य अभियान समिति के सदस्य डॉ0 अरविंद दरमोडा और प्रो0 मोहन सिंह पंवार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर नए प्रयोग कर रहे हैं जिससे जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत अपने विभागों में संचालित प्रत्येक प्रोग्राम की प्रतिदिन स्वयं मोनिटरिंग करते हैं। साथ ही अपने गुप्त सूत्रों से भी विभागीय जानकारियां लेते रहते हैं जिससे उनके द्वारा संचालित कार्यक्रम सफल हो रहे हैं।


डॉ0 दरमोडा ने बताया कि डॉ0 मोहन सिंह रावत ,गांववासी की अध्यक्षता में ऑनलाइन संचालित इस बैठक में जर्मनी पूर्व सचिव भारत सरकार डॉ0 कमल टावरी, पूर्व सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय डॉ0 बृजेश शुक्ला, पर्यावरणविद जगत सिंह चौधरी जंगली, प्रोफेसर जे.पी पचौरी, प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ, डॉ0 अरविंद दरमोडा, गीताराम गॉड और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को शौर्य सम्मान देने की घोषणा की है।

Exit mobile version