Site icon The Mountain People

BREAKING NEWS- पुलिस विभाग के फॉलोवर कर्मचारी ने लगाए आरआई और स्टोर मुंशी पर गंभीर आरोप

कोतवाली रुद्रपुर और DGP को आरआई के खिलाफ भेजे अलग अलग शिकायती पत्र।।

शिकायती पत्र पर SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ ने जांच के दिए आदेश।।

राजपत्रित अधिकारी से करवाई जा रही पूरे मामले की विस्तारित जांच।।

प्रथम दृष्टया सामने आए चौकाने वाले तथ्य,पिछले एक डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था फॉलोवर दीपक उप्रेती।।

ड्यूटी के बजाए एक डेढ़ साल से राज्य से बहार रह रहा था फॉलोवर दीपक उप्रेती।।

उच्च अधिकारियों के घर में नौकरी करने की बात कह कर करता रहा अपने ही पुलिस लाइन की अधिकारियों को गुमराह।।

पकडे जाने पर आरआई और स्टोर मुंशी पर लगा दिए गंभीर आरोप।।

SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी के मुताबिक मामले की करवाई जा रही निष्पक्ष जांच।।

निष्पक्ष जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही।।

Exit mobile version