उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सिगडी के अन्तर्गत सिडकुल में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और श्रमिक कानून का उल्लंघन न करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा में औद्योगिक इकाइयों के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने पर जोर दिया।
श्रमिक कानून का न हो उल्लंघन
विधानसभा अध्यक्ष ने उद्योगपतियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि वो श्रमिक कानून का उल्लंघन न करें। उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी कंपलसरी नोटिफिकेशन इन वैकेंसी एक्ट 1959 का पालन करें।
समस्या समाधान के दिये निर्देश
इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों की समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद, मौके पर उपस्थित सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए|
समस्या समाधान का प्रस्ताव
उद्योगपतियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से सिडकुल में बिजली, पानी और सड़कों की व्यवस्था को ठीक करने का प्रस्ताव रखा| जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिडकुल के अंतर्गत सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को उनकी स्किल्स के अनुसार रोजगार देने की बात कही|
औधोगिक इकाइयां कौशल विकास का देंगी प्रशिक्षण
उद्यमी अपने उद्यम के विकास के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए भी रूचि दिखाएं| ऋतु खंडूडी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को औद्योगिक इकाइयों के अनुरूप कौशल का प्रशिक्षण दिए जाने का काम करेंगी|