Site icon The Mountain People

CM धामी राजभवन के गुरुग्रंथ साहिब अखंड पाठ में हुए शामिल

बैशाखी के पावन पर्व पर राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह द्वारा 12 से 14 अप्रैल तक राजभवन में श्री गुरुग्रंथ साहिब और श्री आनंद साहिब का अखंड पाठ किया। समाप्ति के अवसर पर सीएम धामी, सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने अरदास तथा भोग में प्रतिभाग किया |
इस अवसर पर दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के पंज प्यारे भाई दया सिंह तथा भाई धर्म सिंह के वंशज बाबा नौनिहाल सिंह तथा श्री गुरुप्रीत सिंह भी मौजूद थे | राज्य की सुख -समृद्धि एवं खुशहाली के लिए राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा 48 घंटे के अखंड पाठ का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर सिक्ख समुदाय के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल ले.ज.गुरमीत सिंह (से नि) तथा सीएम पुष्कर सिंह धामी को सरोपा भेंट करके सम्मानित किया | इस मौके पर राजभवन में लंगर का भी आयोजन किया गया था , जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत,सौरभ सिंह, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित राजभवन के अधिकारी तथा कार्मिक तथा उनके परिजन सम्मिलित हुए | इस अवसर पर नानकसर गुरुद्वारे से आए रागी जत्थे द्वारा कीर्तन भी किया गया | श्री अखंड पाठ की समाप्ति के अवसर पर रेस कोर्स गुरुद्वारा, देहरादून के अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह साहनी तथा आढ़त बाजार गुरुद्वारा, देहरादून के अध्यक्ष श्री गुरबक्श सिंह राजन तथा सिक्ख समुदाय के लोग भी उपस्थित थे |

Exit mobile version