Site icon The Mountain People

उत्तराखंड कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष बने करन माहरा

उत्तराखंड में कांग्रेस ने नये प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी करन माहरा को सौंपी। वहीं कांग्रेस ने यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया।
उत्तराखंड में लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर असमंजस बना हुआ था। रविवार को कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा कर दी है।जिसमें कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए करन माहरा के नाम पर मोहर लगाई है। जबकि यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बात करें भुवन कापड़ी की तो आपको बता दें कि सीएम धामी को हराने वाले भुवन कापड़ी को कांग्रेस आलाकमान ने उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। क्या नये चेहरों को जिम्मेदारी सौंपकर कांग्रेस युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रहें हैं या भाजपा की ही तरह कांग्रेस भी नये चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर अपने समर्थकों को लुभाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version