उत्तराखंड के सैनिक स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार एक मत नहीं। केंद्र ने देहरादून के जीआरडी स्कूल तो राज्य ने जखोली ब्लॉक में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया।
प्रदेश में लंबे समय से जनता द्वारा सैनिक स्कूल खोलने की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के बड़मा गांव में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। जबकि केंद्र सरकार ने देहरादून जनपद के जीआरडी स्कूल को भी सैनिक स्कूल की तर्ज पर बनाने का प्रस्ताव रखा है। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीआरडी स्कूल को प्राईवेट स्कूल के रूप में सैनिक स्कूल बनाने की कवायत शुरू की गई है। जबकि राज्य सरकार द्वारा चमोली के जखोली ब्लॉक में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या केंद्र और राज्य सरकार के बीच सैनिक स्कूल को लेकर सामंजस्य बैठ पायेगा या नही। या राज्य के प्रस्ताव को केंद्र सरकार प्राथमिकता में रखेगी। फैसला जो भी हो लेकिन उत्तराखंड में सैनिक स्कूल का खुलने से बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुनहरा भविष्य जरूर मिलेगा।