Site icon The Mountain People

सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेट कर प्रदेश के विकास में केंद्र के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
आजकल सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेट की। सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की विकास कार्यो की जानकारी भी दी। साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए जीएसटी प्रतिकर अवधि को बढ़ाये जाने का अनुरोध भी किया।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चारधाम की तर्ज पर कुमाऊँ मंडल के मंदिरों और पुरातन स्थलों को तीर्थाटन से जोड़ने के लिए मानस खंड माला मिशन की स्वीकृत देने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने अन्य कई विषयों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बात की।

Exit mobile version