Site icon The Mountain People

राज्य की कानून व्यवस्था में कमी, कांग्रेस विधायकों का धरना शुरू

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था की कमी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया।
उत्तराखंड की नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों राज्य की कानून व्यवस्था, मंहगाई व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक सदन की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गये हैं। कांग्रेस के विधायकों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। खासतौर पर धर्म नगरी हरिद्वार में तो आलम ये है कि वहाँ कानून व्यवस्था नाम का सिस्टम केवल कागजों तक ही सीमित है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने जोरदार नारेबाजी कर मजबूत विपक्ष की मौजूदगी दर्ज की।

Exit mobile version