Site icon The Mountain People

स्टेडियम नहीं, सिर्फ परिसर का नाम बदला है: खेल विभाग ने भ्रामक खबरों पर लगाई रोक

 

 

 

देहरादून। सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों में चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए उत्तराखंड खेल विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य के किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। विभाग द्वारा केवल विभिन्न जनपदों में स्थित खेल परिसरों को नए नाम दिए गए हैं, जबकि उनके अंतर्गत संचालित स्टेडियम और खेल सुविधाएं पूर्ववत नामों से ही जानी जाएंगी।

खेल विभाग के प्रभारी अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया कि—

विज्ञप्ति में विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया गया कि:

भ्रामक खबरों पर सख्त रुख

खेल विभाग ने स्पष्ट रूप से उन खबरों को “तथ्यों से परे और भ्रामक” करार दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि इन परिसरों में बने स्टेडियमों के नाम बदल दिए गए हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में बनने वाली सभी खेल अवस्थापनाएं भी इन परिसरों का हिस्सा होंगी, लेकिन उनकी पहचान पहले की तरह अलग बनी रहेगी।



खेल विभाग का यह निर्णय न केवल खेल परिसर की समेकित पहचान को मजबूत करता है, बल्कि पूर्व में स्थापित प्रतिष्ठानों के नाम और सम्मान को सुरक्षित भी रखता है। ऐसे में खिलाड़ियों, आगंतुकों और आयोजकों के लिए लोकेशन की स्पष्ट पहचान बनाना आसान हो जाएगा, वहीं ऐतिहासिक और स्थानीय योगदान को भी उचित मान्यता मिलती रहेगी।

Exit mobile version