Site icon The Mountain People

“100 किलोमीटर भीतर घुसी भारतीय सेना, पाकिस्तान को मिला करारा जवाब” — गांधीनगर में गरजे अमित शाह

 

 

 

एएनआई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात दौरे के दौरान जहां 708 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया, वहीं एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की वीरता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

‘100 किलोमीटर भीतर घुसकर सेना ने उड़ाए आतंकी अड्डे’

अमित शाह ने कहा,

“आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के 9 ट्रेनिंग कैम्प और ठिकाने तबाह कर दिए।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और सेना की संकल्पशक्ति का परिणाम है कि अब भारत आतंक पर चुप नहीं बैठता, माकूल जवाब देता है।

15 पाकिस्तानी हवाई अड्डे बने निशाना, नहीं हुआ नागरिकों को नुकसान

गृहमंत्री शाह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने 15 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिससे उनकी हवाई युद्धक क्षमता ध्वस्त हो गई, लेकिन ध्यान रखा गया कि आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे

“परमाणु धमकियों से नहीं डरता नया भारत”

गृहमंत्री ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा:

“जो देश हमें परमाणु बम की धमकी देते थे, उन्हें अब समझ में आ गया है कि भारत डरता नहीं, डटकर जवाब देता है। आज पूरी दुनिया भारतीय सेना और मोदी जी के नेतृत्व की प्रशंसा कर रही है।”

708 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

गुजरात दौरे में अमित शाह ने गांधीनगर में 708 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया। इसमें सड़कें, जल आपूर्ति, शहरी विकास, और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।

गांधीनगर की यह सभा केवल विकास योजनाओं की घोषणा नहीं थी, बल्कि यह भारत की आतंकवाद के विरुद्ध नई रणनीति, मजबूत नेतृत्व, और सेना की निर्णायक कार्रवाई का शंखनाद भी बन गई। गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब पहले जैसा नहीं, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और तैयार है।

Exit mobile version