नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष के बीच अब शांति की स्थिति तो है, लेकिन भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि यह शांति एकतरफा नहीं होगी। रविवार शाम DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और एयर मार्शल एके भारती ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि भारत की कार्रवाई सिर्फ आतंक के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तान का जवाब घबराहट और बौखलाहट से भरा हुआ था।
8 बड़ी बातें – भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस से:
1. “आतंक पर सटीक वार – 8 बड़े आतंकी खत्म”
DGMO ने कहा कि 7 मई को वायुसेना और थलसेना की संयुक्त कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को चुनकर तबाह किया गया। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया और 8 बड़े आतंकियों को खत्म किया गया। नागरिकों को नुकसान ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
2. “मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी कैंप ध्वस्त”
एयर मार्शल भारती ने बताया कि मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। आतंकी रऊउ अजहर, मुदस्सर खास, और युसुफ अजहर मारे गए।
3. “ड्रोन हमले नाकाम – एयर डिफेंस ने दिखाई ताकत”
पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और UAV से हमले किए, लेकिन सभी को एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम किया। इसके चलते भारत को कोई क्षति नहीं हुई।
4. “लाहौर रडार सिस्टम तबाह, एयरबेस भी चपेट में”
पाकिस्तान के लाहौर रडार सिस्टम को नष्ट किया गया। चकनाला, नूर खान, सरगोधा, जैकोबाबाद समेत 8 एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया गया। हवाई पट्टियों और हैंगर भी तबाह किए गए।
5. “पाकिस्तान की घबराहट – निर्दोषों पर हमला”
DGMO ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई में गांवों, धार्मिक स्थलों और गुरुद्वारों को निशाना बनाया गया – जो घबराहट में उठाया गया बिना दिशा वाला कदम था।
6. “35-40 पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मारे गए”
भारतीय हमलों में 35-40 पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मारे गए हैं। जवाबी कार्रवाई में भारत ने स्पष्ट किया – अब हर हमले का होगा निर्णायक उत्तर।
7. “DGMO पाकिस्तान ने डरकर किया फोन”
भारत की सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी DGMO ने 10 मई को दोपहर 3.35 बजे डरकर हॉटलाइन पर संपर्क किया और सीजफायर पर बातचीत की गुहार लगाई। भारत ने कड़ा संदेश दिया – “भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, समझौता नहीं होगा।“
8. “रविवार सुबह तक जारी थे ड्रोन अटैक”
एयर मार्शल भारती ने बताया कि रविवार सुबह तक भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी थे, जिन्हें सावधानी और मुस्तैदी से नष्ट किया गया। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ में हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने ऐसे हर खतरे को पहले ही पहचान कर खत्म कर दिया।