Site icon The Mountain People

पाकिस्तान के 26 हमले नाकाम: भारत का करारा जवाब, एयरबेस-बांध-संवेदनशील ठिकाने सुरक्षित, सेना हाई अलर्ट पर

 

 

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से की गई मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिशों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर विफल कर दिया है। गुरुवार रात और शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात और पंजाब तक 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मंसूबों को चकनाचूर कर दिया।

श्रीनगर एयरपोर्ट, अवंतीपुरा एयरबेस, आदमपुर और पठानकोट जैसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर ड्रोन व मिसाइल हमले किए गए, जिनमें पाकिस्तान की ‘फतेह-1’ मिसाइलें भी शामिल थीं। हालांकि, भारतीय सेना ने मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक लॉन्चपैड तबाह
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी ड्रोन लॉन्च साइट्स और आतंकवादी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया है। नियंत्रण रेखा पर नौशेरा, पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा में भारी गोलीबारी जारी है।

https://x.com/adgpi/status/1921040657897914714

देशभर में हाई अलर्ट, नागरिकों के लिए एडवाइजरी
कपूरथला, कच्छ, अमृतसर, जालंधर और गुरदासपुर जैसे संवेदनशील जिलों में प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी कर दी है। मॉल, ऊंची इमारतें और भीड़भाड़ वाले बाजार बंद किए गए हैं।
राजस्थान के जैसलमेर में मिसाइल जैसी वस्तु मिली है, वहीं गुरदासपुर के छिछरा गांव में हुए धमाके ने इलाके में दहशत फैला दी।

https://x.com/ians_india/status/1921032621011685711

बांधों से पानी छोड़ा गया, डैम्स भी अलर्ट पर
भारत ने बगलिहार और सलाल डैम के गेट खोल दिए हैं, जिसे सामरिक दृष्टि से एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

https://x.com/ians_india/status/1921038845975355571

रक्षा मंत्री ने बुलाई आपात बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ आपात बैठक की। सुबह 10:30 बजे विदेश व रक्षा मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें भारत की रणनीतिक स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

जनता से अपील: शांति बनाए रखें, सेना पूरी तरह सक्षम
भाजपा विधायक शगुन परिहार और अन्य नेताओं ने जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम हैं। सत्संग घरों को नागरिकों के लिए आश्रय स्थल के रूप में खोलने की भी घोषणा की गई है।

परीक्षाएं स्थगित, हवाई यातायात अलर्ट पर
ICAI ने 9 से 14 मई तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। चंडीगढ़ में रात को सायरन और फाइटर जेट्स की आवाजें सुनी गईं। दिल्ली, जम्मू और पंजाब में सेना ने प्रेस ब्रीफिंग्स के माध्यम से हालात पर नजर रखी है।

Exit mobile version