Site icon The Mountain People

केदारनाथ धाम की मर्यादा को ठेस: मंदिर प्रांगण में डीजे पर नाचते युवकों का वीडियो वायरल, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

 

 

 



रुद्रप्रयाग : देशभर की श्रद्धा और आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे डीजे बजाकर नाचते और हो-हल्ला करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला माना जा रहा है।

हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह वीडियो कपाट खुलने के बाद का नहीं है। इसके बावजूद, मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य को गंभीरता से लिया गया है।

बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में दी गई तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 08/2025 धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का आरोप) के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया सेल भी इस दिशा में सक्रिय है और लगातार निगरानी कर रहा है।

पुलिस की अपील:

जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कृपया इस वीडियो को आगे शेयर या प्रसारित न करें। यह वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा हुआ है और इसके प्रचार-प्रसार से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

Exit mobile version