Site icon The Mountain People

राज्य की प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण को मिली प्राथमिकता, जल स्रोतों के पुनर्जीवन के निर्देश

 

 

 

TMP : राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर 23 मार्च को प्रदेशभर में ‘सेवा दिवस’ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से वर्चुअल बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 से 25 मार्च तक विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन आयोजनों में बहुद्देशीय शिविर, स्वास्थ्य सेवाएं और जरूरतमंदों के लिए सहायता योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते तीन वर्षों में राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। समान नागरिक संहिता और सख्त नकल विरोधी कानून से प्रदेश को राष्ट्रीय पहचान मिली है। पहली बार राज्य का बजट 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों, चाल-खाल, कुओं और गाड-गदेरों के पुनर्जीवन के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं ताकि ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट न हो। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version