Site icon The Mountain People

देहरादून में हाउस टैक्स पर सख्ती: बकायेदारों के लिए आखिरी मौका, 31 मार्च तक जमा करें वरना होगी कार्रवाई!

 

 

देहरादून: अगर आपने अब तक हाउस टैक्स नहीं भरा, तो यह आखिरी मौका है! देहरादून नगर निगम ने टैक्स वसूली अभियान तेज कर दिया है और 31 मार्च 2025 तक सभी बकायेदारों को भुगतान करने की अंतिम चेतावनी दी है। इसके बाद भी बकाया नहीं चुकाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बड़े बकायेदारों को नोटिस, जल्द निपटाएं बकाया

नगर निगम ने बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। तय समय में टैक्स नहीं चुकाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे संपत्ति सील होने जैसी कार्रवाई भी संभव है।

20% तक की छूट, लेकिन सिर्फ सीमित समय के लिए!

नगर निगम ने बकायेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए 20% तक की छूट की योजना शुरू की है। 31 मार्च तक भुगतान करने वालों को ही इस लाभ का मौका मिलेगा।

अब तक जमा हुए 47 करोड़, 10 करोड़ की वसूली बाकी

मौजूदा वित्तीय वर्ष में नगर निगम अब तक 47 करोड़ रुपये हाउस टैक्स के रूप में वसूल चुका है, लेकिन अभी भी 10 करोड़ रुपये की वसूली बाकी है। इसलिए वसूली अभियान को और आक्रामक बनाया गया है।

मेयर की अपील: “टैक्स जमा करें, शहर विकास में सहयोग दें”

देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और तय समय सीमा में टैक्स भरकर छूट का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कोशिश है कि 100% वसूली कर शहर के विकास को गति दी जाए।

अब सवाल यह है – क्या बकायेदार समय रहते टैक्स चुकाएंगे या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे?

Exit mobile version