Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में चुनावी तैयारी तेज़: सभी पोलिंग बूथों पर बीएलए नियुक्ति के निर्देश

 

 

 

देहरादून :लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों पर “बूथ लेवल एजेंट” (बीएलए) नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने शुक्रवार को सचिवालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

बीएलए नियुक्ति से वोटर लिस्ट होगी अधिक पारदर्शी

डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की सुविधा दी गई है। बीएलए की नियुक्ति से मतदाता सूची की शुद्धता और संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी।

बीएलए की भूमिका और जिम्मेदारी

निर्वाचन आयोग का अनुरोध – जल्द करें बीएलए की नियुक्ति

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से जल्द से जल्द बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया अधिक सुचारू और निष्पक्ष होगी।

बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख नेता

इस बैठक में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, श्रीमती मुक्ता मिश्र, अनुभाग अधिकारी बसंत रावत के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए:

Exit mobile version