Site icon The Mountain People

केदारनाथ आपदा प्रबंधन पर नई पहल: राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक और यूएसडीएमए डैशबोर्ड का किया लोकार्पण

 

 

 

DEHRADUN : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजभवन में ‘श्री केदारनाथ जी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन पर एक और प्रयास’ शीर्षक वाली कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। साथ ही, आपदा प्रबंधन को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए यूएसडीएमए द्वारा विकसित डैशबोर्ड का लोकार्पण किया गया।

राज्यपाल ने उत्तराखंड की संवेदनशील भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस पहल को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह पुस्तक भविष्य की आपदा प्रबंधन रणनीतियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने 31 जुलाई 2024 को आई केदारनाथ आपदा के दौरान किए गए राहत और बचाव कार्यों को याद करते हुए कहा कि यह प्राकृतिक आपदा, धैर्य और समर्पण की परीक्षा थी, जिसमें सरकार, प्रशासन और जनता ने मिलकर सफलतापूर्वक कार्य किया।

नया यूएसडीएमए डैशबोर्ड आपदा प्रबंधन प्रणाली को त्वरित, पारदर्शी और डेटा-संचालित बनाएगा। यह ऑनलाइन डेटा एक्सेस, त्वरित निर्णय लेने और आपदा से जुड़े आंकड़ों के डिजिटल संग्रहण की सुविधा प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग से उत्तराखंड सरकार आपदा प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए प्रयासरत है।

Exit mobile version