Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में रक्षा सहयोग को नई मजबूती! मुख्यमंत्री धामी से CDS जनरल अनिल चौहान की अहम मुलाकात 

 

 

 

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा, देहरादून में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य की सुरक्षा, सैन्य कार्यक्रमों और युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

उत्तराखंड—एक गौरवशाली सैन्यभूमि

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, जहां हर घर से कोई न कोई देश की सेवा में तत्पर है। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रक्षा सेवाओं में अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

सेना के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

इस बैठक में राज्य में सेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। उत्तराखंड की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए सरकार और सेना के बीच तालमेल को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

सरकार युवाओं को सेना में भर्ती और रक्षा सेवाओं में अधिक अवसर देने के लिए नई योजनाओं पर कार्य कर रही है। राज्य में सैन्य भर्ती, प्रशिक्षण और रक्षा सेवाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को सशक्त किया जाएगा।

1.रक्षा क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

2.राज्य की सुरक्षा और सैन्य सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा

3.भविष्य में सेना और सरकार के संयुक्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

यह बैठक उत्तराखंड के रक्षा और सुरक्षा से जुड़े विजन को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी!

Exit mobile version