Site icon The Mountain People

गुरु रविदास जयंती पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश, स्वच्छता अभियान का भी ऐलान

 

 

 

 

TMP: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सचिवालय और कोषागार को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। साथ ही, राज्यभर में स्वच्छता अभियान चलाने और गुरु रविदास से जुड़े स्थलों की विशेष साज-सज्जा करने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरु रविदास जयंती को भव्य और सार्थक बनाने की पहल

मुख्यमंत्री धामी ने इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। जयंती के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, पार्कों और गुरु रविदास की मूर्तियों की विशेष साफ-सफाई और सजावट की जाएगी।

संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने की अपील

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संत रविदास को नमन करते हुए कहा कि वे समानता और एकता के प्रतीक थे। उन्होंने जीवनभर मानवता की सेवा की और समाज को जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने लोगों से गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

समाज सुधार और स्वच्छता का संदेश

उत्तराखंड सरकार की इस पहल से न केवल संत रविदास की शिक्षाओं का प्रसार होगा, बल्कि स्वच्छता अभियान से समाज में स्वच्छता और अनुशासन को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और गुरु रविदास जी के सिद्धांतों को अपनाने की अपील की है।

 

Exit mobile version