TMP : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को नई पहचान देने और श्रद्धालुओं के लिए जानकारी को और सुगम बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के 2025 के आधिकारिक कैलेंडर और चारधाम यात्रा की पुस्तिका का भव्य विमोचन किया।
देशभर के श्रद्धालुओं को मिलेगी आसान जानकारी!
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि यह विशेष कैलेंडर और सात भाषाओं में प्रकाशित पुस्तिका देशभर के भक्तों को चारधाम यात्रा के लिए प्रेरित करेगी। चारधाम के भव्य तीर्थस्थलों की तस्वीरों से सजे कैलेंडर को यात्रा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
शीतकालीन यात्रा को भी मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तिका शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने का काम करेगी, जिससे उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जैसे गर्मियों में चारधाम यात्रा प्रसिद्ध है, वैसे ही सर्दियों में शीतकालीन प्रवास स्थलों पर यात्रियों के लिए सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है।
चारधाम के साथ शीतकालीन प्रवास स्थलों का भी प्रचार
सीएम धामी ने कहा कि अब सर्दियों में भी तीर्थयात्री उत्तराखंड की आध्यात्मिक यात्रा का आनंद ले सकेंगे। शीतकालीन यात्रा योजना के तहत केदारनाथ के ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ), बदरीनाथ के नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), गंगोत्री के मुखबा मंदिर और यमुनोत्री के खरसाली मंदिर में विशेष सुविधाएं तैयार की गई हैं।
उद्घाटन समारोह में शामिल रहे अधिकारी
इस खास अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और मुख्यमंत्री आवास के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा 2025 की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक नई दिशा तय करेगी और उत्तराखंड के आध्यात्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी!