देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह (जनवरी) के मौके पर एक सफल अभियान चलाया, जिसमें पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया, और कनिष्क और ऋतिका नेगी ने क्रमशः पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अशोक नायक, डॉ. अजय पंडिता, डॉ. गौरव रतूड़ी और डॉ. अमित मैत्रेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को महिलाओं के लिए चौथा सबसे खतरनाक कैंसर बताया और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. यामिनी कंसल, गाइनी कैंसर विशेषज्ञ, ने इस बीमारी के कारण होने वाली महिला मौतों के आंकड़े को चौंकाने वाला बताया और समय पर उपचार एवं जागरूकता को इस खतरे को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका बताया। उन्होंने 9 से 25 वर्ष की लड़कियों को एपीवी वैक्सीनेशन और 25 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को पैप्समियर और एचपीवी डीएनए जांच करवाने की सलाह दी।
इस अवसर पर, निर्णायक पैनल में डॉ. गौरव रतूड़ी, डॉ. अंजलि चैधरी, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. रोबिना मक्कड, और डॉ. मेघा लूथरा शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवेन्द्र रावत, अमित शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सिमरन अग्रवाल और भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।