Site icon The Mountain People

जनता की भागीदारी से बनेगा ‘विकास का बजट’: देहरादून में बजट पूर्व संवाद, 200 हितधारकों ने दिए सुझाव

 

 

 

TMP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के एक होटल में शुक्रवार को बजट पूर्व संवाद का आयोजन किया। इस संवाद में प्रदेशभर से 200 से अधिक हितधारकों ने शिरकत की और बजट निर्माण में अपने अमूल्य सुझाव दिए।

‘जनता का बजट, जनता के सुझाव’ की थीम पर हुआ संवाद
शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों, स्वयं सहायता समूहों, होमस्टे संचालकों और व्यापारियों ने प्रदेश के आर्थिक विकास, कृषि, पर्यटन, शिक्षा, और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अहम सुझाव रखे। वित्त मंत्री ने सभी सहभागियों का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिकों के सपनों को साकार करने में बजट अहम भूमिका निभाएगा

बजट में शामिल होंगे जनहित के सुझाव
वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण किया जाएगा और जनहित के लिए उचित सुझावों को बजट में सम्मिलित किया जाएगा। सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों और उद्यमियों की भागीदारी से बजट को मजबूत बनाया जाएगा।

विधायक भी हुए शामिल, संवाद जारी रहेगा!
इस कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। वित्त मंत्री ने कहा कि यह संवाद केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि जनता भविष्य में भी अपने सुझाव सरकार तक पहुँचा सकती है

 

 
Exit mobile version