Site icon The Mountain People

उत्तराखंड की झांकी ने मचाई धूम! गणतंत्र दिवस पर तीसरा स्थान, कलाकारों को मिला इनाम

 

 

 

TMP : गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी ने देशभर में अपनी छाप छोड़ी, जिसे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस शानदार उपलब्धि के बाद, नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में झांकी दल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने झांकी की उपलब्धि को प्रदेश के लिए सम्मानजनक बताया और झांकी में शामिल सभी 16 कलाकारों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस झांकी ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और धार्मिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है।

इसके अलावा, राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उत्तराखंड की झांकी टीम को द्वितीय पुरस्कार मिला, जिससे राज्य के कलाकारों का मान बढ़ा। सरकार अब साहसिक खेलों और सांस्कृतिक विरासत को और अधिक बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

इस उपलब्धि से झांकी के कलाकार सुरेश राजन, तरुण कुमार, प्रियंका आर्या साही, निकिता आर्या समेत पूरी टीम उत्साहित है। उत्तराखंड की झांकी को जनता का प्यार और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है!

Exit mobile version