Site icon The Mountain People

महात्मा गांधी पुण्यतिथि: उत्तराखंड में दो मिनट का मौन, शहीदों को श्रद्धांजलि

 

 

 

देहरादून : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तराखंड में श्रद्धांजलि का दौर चला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर नमन किया।

 

देहरादून सचिवालय में भी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति में अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, प्रदेशभर के सभी जिलों में पूर्वाह्न 11:00 बजे दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों को याद किया गया। उत्तराखंड ने एक स्वर में अपने वीर सपूतों को नमन करते हुए राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया!

Exit mobile version