देहरादून: बुधवार को भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से0नि) गुरमीत सिंह ने वन्यजीव प्रबंधन के 39वें प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के समापन पर अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर, राज्यपाल ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वन्यजीव-थीम वाले उत्पादों और स्मृति चिन्हों से सुसज्जित एक नया स्टोर भी उद्घाटन किया।
राज्यपाल ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए। इस दौरान, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु को ‘वन्यजीव संरक्षण गोल्ड मेडल’ और अन्य उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को ‘सिल्वर मेडल’ से सम्मानित किया गया।
संस्थान में की गई अन्य पहलों में ‘ब्रेन जिम एक्टिविटी’ नामक पुस्तक का विमोचन और जल जीवन मिशन के तहत जल खाता अभियान की शुरुआत भी शामिल रही। इस अभियान का उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण में स्कूल बच्चों और समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल करना है।
इसके अलावा, राज्यपाल ने वन्यजीव फॉरेन्सिक लैब और एडवांस पश्मीना प्रमाणन केंद्र का दौरा भी किया, जो वन्यजीव अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।