Site icon The Mountain People

ईएमआर प्रपोजल राइटिंग पर SGRRU की एक दिवसीय कार्यशाला, छात्रों और शिक्षकों को मिली विशेषज्ञों की गहन जानकारी

 

 

 

देहरादून : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज में डीएसटी सर्ब के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ईएमआर प्रपोजल राइटिंग और एनालिटिकल इंस्ट्रुमेंटेशन विषय पर छात्रों और शिक्षकों को विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।

विशेषज्ञों का मार्गदर्शन: रणनीतियों और संदेहों का समाधान

कार्यशाला के मुख्य वक्ता, डॉ. संजीव कुमार वाष्र्णेय (पूर्व सलाहकार और प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, डीएसटी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय) ने ईएमआर प्रपोजल के दौरान अपनाई जाने वाली बुनियादी रणनीतियों और चरणों को स्पष्ट किया। उन्होंने संकाय सदस्यों के सवालों के समाधान करते हुए प्रस्ताव लेखन की गहराई से जानकारी दी।

शुभकामनाएं और आयोजन की सराहना

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट, श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दीं और इसे छात्रों और शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक बताया।

कार्यक्रम का परिचय और संचालन

कार्यशाला का परिचय डॉ. अरुण कुमार, डीन, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज द्वारा कराया गया, जबकि संचालन डॉ. रश्मि वर्मा जुयाल, अनुसंधान सचिव, ने किया। इस आयोजन में डॉ. दिव्या जुयाल सहित सभी विभागों के डीन और शिक्षणगण ने भाग लिया।

यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक नई दिशा प्रदान करने वाली साबित हुई, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव लेखन और अनुसंधान के नवीन तरीकों को बारीकी से समझा।

 
Exit mobile version