-बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सीएम धामी ने संभाला प्रचार का मोर्चा
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के निकाय चुनावों की गहमागहमी अपने चरम पर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की कमान संभाल ली है। मुनि की रेती नगर पालिका परिषद और तपोवन नगर पंचायत में आयोजित जनसभाओं में सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बीजेपी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कांग्रेस पर तीखे हमले, विकास में बाधक बताया
सीएम धामी ने कांग्रेस को विकास का विरोधी करार देते हुए कहा, “एक तरफ बीजेपी प्रदेश को समग्र विकास की ओर ले जा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जनता की भलाई की योजनाओं में बाधा डालने का काम कर रही है।” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी विकास की 2 लाख करोड़ की योजनाओं से चिढ़ रही है और नकल माफियाओं पर नकेल कसने जैसे फैसलों से दुखी है।
“ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी”: सीएम का कांग्रेस पर कटाक्ष
सीएम धामी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अगर जीत भी जाते हैं तो वे जनता के विकास कार्यों को यह कहकर टाल देंगे कि उनकी सरकार ना प्रदेश में है और ना केंद्र में। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को “विकास के बाधक” तक कह डाला।
सनातन धर्म पर चर्चा, तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
जनसभा में सीएम धामी ने कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है और सनातन धर्म को बदनाम करने का काम किया है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को वोट देकर ऐसी राजनीति को जवाब दें।
निकाय चुनावों की उलटी गिनती शुरू
उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने वाले हैं, जिसमें जनता अपने क्षेत्र की “छोटी सरकार” का चुनाव करेगी। मतगणना 25 जनवरी को होगी। सीएम धामी ने मुनि की रेती और तपोवन में बीजेपी प्रत्याशियों श्रीमती बीना जोशी और विनीता बिष्ट के पक्ष में वोट मांगे और जनता से अपील की कि वे विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी का साथ दें।
“हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध”
सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने बुजुर्ग पेंशन, नकल माफियाओं पर सख्ती, अयोध्या और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर अमल कर प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है।
टिहरी में बढ़ा चुनावी पारा
निकाय चुनावों के मद्देनजर टिहरी गढ़वाल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। सीएम धामी का आक्रामक रुख और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बीजेपी के आत्मविश्वास को दर्शा रहे हैं।
क्या कहती है जनता?
निकाय चुनावों को लेकर जनता भी काफी उत्साहित है। लोग अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर अपनी अपेक्षाएं जाहिर कर रहे हैं। देखना होगा कि 23 जनवरी को जनता का फैसला किसके पक्ष में जाता है।