देहरादून: छुट्टी के दिन भी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन अपने काम में जुटे रहे। रविवार को दफ्तर पहुंचकर उन्होंने पेंडिंग फाइलों को निपटाया और आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। हाल ही में इस जिम्मेदारी को संभालने वाले सुमन ने बताया कि वे हमेशा अपने दफ्तर की एक चाबी साथ रखते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर दफ्तर आकर काम कर सकें।
सुमन ने कहा, “उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव होना एक बड़ी चुनौती है।” हाल की भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच, वे लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। चंपावत के मटियानी गांव में बादल फटने से हुई त्रासदी में एक बुजुर्ग महिला और किशोर की मौत से राज्य में आपदा प्रबंधन की चुनौतियाँ और बढ़ गई हैं।
उन्होंने इस पद पर अपनी नियुक्ति को लेकर उठे सवालों पर भी कहा कि ऐसे कठिन समय में विभाग की जिम्मेदारी संभालना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं।