उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग में मलबा गिरने से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास लगातार जारी है। इस बीच सुरंग में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरें सामने आई है। सामने आई तस्वीरों में सुरंग में फंसे मजदूर सेफ्टी हेलमेट लगाए हुए नजर आ रहे हैं। 12 नवंबर से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को पहली बार गर्म खाना भेजा गया है। सोमवार को मजदूरों को बोतल में भरकर खिचड़ी भेजी गई है। इसके अलावा एक कैमरे को सुरंग के अंदर भेजा गया, कैमरे की इस फुटेज में फंसे सभी मजदूर एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मजदूरों से वॉकी-टॉकी पर बात भी की गई।